-->

बेजुबानों को जुबान देती यादगार बाल कहानियाँ/ डॉ. नीरज दइया

   हमारे समय में बालसाहित्यकार विनायक जी (1936) का होना किसी बड़ी घटना से काम नहीं है। आप बाल सहित्य के सिरमौड़ वयोवृद्ध लेखक हैं किंतु उत्साह, उमंग और जोश किसी जवान से कम नहीं हैं। आपकी रचनाओं में समय के साथ निरंतर परिष्कार होता चला गया है और अब वे एक मानक के रूप में देखे जाते हैं। आपकी विशेषता है कि आप जंगल और जानवरों पर केंद्रित खूबसूरत कहानियाँ ही लिखते रहे हैं। जंगल की खूबसूरती वहां रहने वाले मूक प्राणियों से होती है। उनके पास भले हमारे जैसी भाषा नहीं है किंतु विचार और भावों से भरी उस दुनिया को जीवंत करना विनायक जी का प्रिय विषय रहा है। ‘माँ की महक व अन्य कहानियाँ’ सद्य प्रकाशित कृति बेजुबानों को जुबान देती यादगार बाल कहानियों का संग्रह है। इस संग्रह में विनायक जी की पांच बेजोड़ बाल कहानियाँ- ‘सियारू’, ‘माँ की महक’, ‘कोई बात तो है!’, ‘किस्सा एक आईने का’ और ‘आदमी की खोज और...’ संकलित हैं। भाषा, भाव, शिल्प और प्रयोग के स्तर पर पांचों कहानियां एक से बढ़कर एक कही जा सकती है।
            बाल कहानियों में भाषा सरल, सुबोध और सहज हो यह ध्यान रखते हुए लेखक ने अनेक स्थलों पर भाषा के सामर्थ्य का भी परिचय कराया है। अनेक पर्यायवाची शब्दों से बालकों के शब्द-भंडार में वृद्धि का कार्य भी कहानियों में रेखांकित किए जाने योग्य हुआ है। शीर्षक कहानी ‘माँ की महक’ में चूहों की अनोखी दुनिया से बच्चों का साक्षात्कार होता है। एक चुहिया जिसके छह बच्चे हैं और उनकी अपनी दुनिया और दुनिया के विषय में नजरिया इस प्रकार प्रस्तुत किया गया है कि बाल मन पर वह स्पष्ट छाप छोड़ने वाली है। शिक्षा को बाल कहानियों में आरोपित नहीं किया जाना चाहिए, इस बात को लेखक बखूबी जानते हैं इसलिए जिस सहजता और सरलता से सुकोलम मन में अप्रत्यक्ष रूप से मूल्यों की स्थापना भी इन कहानियों में हुई है। बच्चों में भी छोटे-छोटे चूहों की भांति जानने का भाव गजब का होता है किंतु यह जानना अनुशासित होना जरूरी है। कहानी के अंत में बच्चों को माँ के द्वारा आजादी देना और उसके लिए जरूरी बातों को बड़े दुलार से समझाना उल्लेखनीय है। इसी प्रकार ‘सियारू’ कहानी में भी एक छोटा शृगाल अपने माँ-पिता के प्यार से अपनी दुनिया अपने दोस्त भालू की मदद से रचता है। वह खुद शिकार करता है और नए संसार में जीने के खतरों के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी अंगीकार करता है। इन बाल कहानियों में जीव-जंतुओं का जीवन जिस वास्तविकताओं के साथ उजागर हुआ है वह कहीं भी आरोपित या असहज प्रतीत नहीं होता है। ऐसा लगता है कि यह एक समानांतर दुनिया है जो बच्चों के सामने धीरे-धीरे स्वाभाविक रूप से खुलती जा रही है।
            कहानियों में घटनाक्रम को इस सहजता से प्रस्तुत किया गया है कि बात में से बात निकलती चली जाती है। ‘कोई बात तो है!’ कहानी में एक शेर का एक चूहे से डरना और उसके शेर दोस्तों का भी डर जाना काल्पनिक अथवा बनावटी नहीं लगता। ठीक इसी प्रकार अंत में गीदड़ के द्वारा रहस्य का खुलना इतना मनोरंजक है कि हंसी और उत्सुकता दोनों का निर्वाहन बखूबी लेखक ने किया है। इस कहानी को पढ़ते हुए पंचतंत्र की कहानियों का स्मरण हो आता है। इसी जमीन पर कहानी ‘आदमी की खोज और...’ में भी गीदड़ और शेर को केंद्र में रखा गया है। आदमी प्रयोग के लिए पहले गीदड़ की पूंछ काट लेता है फिर जोड़ देता है और इसी क्रम में शेर के साथ भी यही घटनाक्रम घटित होता है। कौतूहल के भाव का निर्वाहन करना और भाषा के स्तर पर कहानी में कहीं भी कसावट को कमजोर नहीं होने देना विनायक जी की कहानियों की अतिरिक्त विशेषता है।  
            ‘किस्सा एक आईने का’ कहानी में एक बंदर छोटी लड़की से आईना छीन कर ले जाता है तो एक नया तमाशा आरंभ हो जाता है। आईने में बंदर का खुद को देखना और उससे एक रोचक कहानी को रच देना आसान नहीं है किंतु विद्वान लेखक ने जिस सहजता से घटनाक्रम को विकसित किया है वह देखने योग्य है। हिंदी बाल कथा साहित्य में ऐसी रचनाओं को हम कालजयी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बातों-बातों में पति-पत्नी का प्रेम, मां-बेटे का प्रेम और वहीं उस आईने को कोटर में रखना फिर कौवों और उल्लू की अनोखी कहानी से जोड़ देना निसंदेश प्रसंशा योग्य है। कहानी के अंत में आईने को उल्लू के द्वारा नदी में कछुओं के लिए गिराना और वापस आईना उसी लड़की के घर पहुंचना केवल सुखद संयोग नहीं है। कहा गया है कि कला सर्वाधिक वहां होती है जहां वह दिखाई नहीं देती है। विनायक जी की कहानियाँ इस उक्ति को प्रमाणित करती हुई ऐसी कहानियों को हमारे संसार में जोड़ती हैं जो देखने में बेहद सरल है किंतु उसकी बुनावट में कला की निपुणता देखते बनती है।
            विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि इस पुस्तक के विवरण में स्पष्ट अंकित किया गया है कि यह दस से बारह वर्ष के बच्चों के लिए है। बाल साहित्य में इस प्रकार के विभेद से पुस्तक अपने वास्तविक पाठकों तक पहुँचने में निसंदेह सफल होगी। इस कृति का सुरुचिपूर्ण प्रकाशन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत ने किया है। कृति में चित्रकार पार्थ सेनगुप्ता की बेजोड़ कला से सजी इन कहानियों में सियार, भालू, चूहे, चुहिया, शेर, हिरण, बंदर, बंदरिया, कौवे, कौवी, उलूक आदि जीव-जंतु बोलते दिखाई देते हैं। बाल पाठकों के लिए इन कहानियों के जुड़े भाव और वातावरण के अनुरूप रंगीन चित्रों की मोनमोहक छटा पुस्तक की गुणवत्ता में वृद्धि करती है। इस पुस्तक का पाठ जीव-जंतुओं से जुड़ी बाल कहानियों के शीर्ष अथवा मानक रूप को जानना और समझना भी है। ऐसी आशा की जानी चाहिए कि इस प्रकार की पुस्तकों के प्रकाशन से हिंदी बाल साहित्य
 निरंतर समृद्धि को प्राप्त होता रहेगा। 
 

      समीक्षक : डॉ. नीरज दइया, बीकानेर (राज.) 

कृति : माँ की महक व अन्य कहानियाँ (बाल कहानी संग्रह)

लेखक : विनायक

प्रकाशक : राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत

पृष्ठ : 52 ; मूल्य : 90/- ; पहला संस्करण : 2023

समीक्षक : डॉ. नीरज दइया


Share:

नवनीत पाण्डे की कविता-यात्रा/ डॉ. नीरज दइया

Share:

Search This Blog

शामिल पुस्तकों के रचनाकार

अजय जोशी (1) अन्नाराम सुदामा (1) अरविंद तिवारी (1) अर्जुनदेव चारण (1) अलका अग्रवाल सिग्तिया (1) अे.वी. कमल (1) आईदान सिंह भाटी (2) आत्माराम भाटी (2) आलेख (12) उमा (1) ऋतु त्यागी (4) ओमप्रकाश भाटिया (2) कन्हैया लाल 'मत्त' (1) कबीर (1) कमल चोपड़ा (1) कविता मुकेश (1) कुमार अजय (2) कुमार विजय गुप्त (1) कुंवर रवींद्र (1) कुसुम अग्रवाल (1) गजेसिंह राजपुरोहित (1) गोविंद शर्मा (2) ज्योतिकृष्ण वर्मा (1) तरुण कुमार दाधीच (1) दीनदयाल शर्मा (2) देवकिशन राजपुरोहित (1) देवेंद्र सत्यार्थी (1) देवेन्द्र कुमार (1) नन्द भारद्वाज (2) नवज्योत भनोत (2) नवनीत पांडे (1) नवनीत पाण्डे (1) नीलम पारीक (2) पद्मजा शर्मा (1) पवन पहाड़िया (1) पुस्तक समीक्षा (89) पूरन सरमा (1) प्रकाश मनु (2) प्रेम जनमेजय (2) फकीर चंद शुक्ला (1) फारूक आफरीदी (2) बबीता काजल (1) बसंती पंवार (1) बाल वाटिका (27) बुलाकी शर्मा (3) भंवरलाल ‘भ्रमर’ (1) भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ (1) भैंरूलाल गर्ग (1) मंगत बादल (1) मदन गोपाल लढ़ा (3) मधु आचार्य (2) माधव नागदा (1) मुकेश पोपली (1) मोहम्मद अरशद खान (3) मोहम्मद सदीक (1) रजनी छाबड़ा (2) रजनी मोरवाल (3) रति सक्सेना (4) रत्नकुमार सांभरिया (1) रवींद्र कुमार यादव (1) राजगोपालाचारी (1) राजस्थानी (16) राजेंद्र जोशी (1) लक्ष्मी खन्ना सुमन (1) ललिता चतुर्वेदी (1) लालित्य ललित (3) वत्सला पाण्डेय (1) विद्या पालीवाल (1) व्यंग्य (1) शंकारानंद (1) शहंशाह आलम (1) शील कौशिक (2) शीला पांडे (1) संजीव कुमार (2) संजीव जायसवाल (1) संजू श्रीमाली (1) संतोष एलेक्स (1) सत्यनारायण (1) सपना भट्ट (1) साहित्य अकादेमी (1) सुकीर्ति भटनागर (1) सुधीर सक्सेना (6) सुभाष राय (1) सुमन केसरी (1) सुमन बिस्सा (1) हरदर्शन सहगल (2) हरीश नवल (1) हिंदी (101) हूंदराज बलवाणी (1)

Labels

Powered by Blogger.

Recent Posts

Contact Form

Name

Email *

Message *

NAND JI SE HATHAI (साक्षात्कार)

NAND JI SE HATHAI (साक्षात्कार)
संपादक : डॉ. नीरज दइया